सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के लोगों द्वारा त्रिवेणी जी से जल भर कर बौरहवा बाबा मंदिर में जलाभिषेक को जाने वाले कावरियों के रविवार को सिसवा नगर पहुँचने पर वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले बतौर विधानसभा अध्यक्ष धीरज तिवारी ने नगर अध्यक्ष रोशन मद्धेशिया व गांधी नगर वार्ड के सभाषद शिब्बू मल्ल व वार्ड वासियों के विशेष सहयोग से रुकने,खाने-पीने व दवा की व्यवस्था का देख रेख किया।
सेनानी नगर वार्ड में ठहरे लोगों के लिए वार्ड के सभाषद व भाजपा नेता प्रमोद जायसवाल व अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा किये गए समुचित व्यवस्था में उपस्थित कावरियों को खाना भी खिलाया व आये हुए कबीरनगर सहित कई वार्ड के लोगों के लिए रात्रि में जागरण की व्यवस्था भी कबीरनगर वार्ड के सभाषद अनूप मद्धेशिया व अन्य लोगों के सहयोग से करवाया व उपस्थित गायक व गायिकाओं को सम्मानित भी किया।
शिव जागरण से कावरियों का रात भर का समय भी शिव भक्ति में झूमते हुए बित गया।