November 22, 2024
भाजयुमो के जिला मंत्री धीरज तिवारी ने जननायक एक्सप्रेस ठहराव के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपा मांग

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा रेलवे स्टेशन पर आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा बापूधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री धीरज तिवारी ने बधाई देते हुए एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री धीरज तिवारी ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दिए पत्र में लिखा है कि सिसवा बाजार व आसपास के क्षेत्र वासियों में बेहद खुशी का माहौल है कि आपके विशेष प्रयासों से रेलवे स्टेशन पर 5 सितंबर से बापूधाम एक्सप्रेस (बनारस- मोतिहारी) का ठहराव सुनिश्चित हो पाया है, निश्चित इससे व्यवसायिक दृष्टिकोण से क्षेत्र वासियों को बेहतर लाभ होगा व इलाज हेतु बीएचयू जैसे बेहतर संस्थान में पहुंचने में सफलता होगी

उन्होंने लिखा है कि आसपास के क्षेत्र वासियों से जननायक एक्सप्रेस 15211 (दरभंगा- अमृतसर) भी सिसवा रेलवे स्टेशन रूकती थी, वर्तमान में यह ट्रेन अमृतसर से होकर दरभंगा जाते समय रूकती है, पर वापस दरभंगा से अमृतसर जाते समय यह ट्रेन सिसवा में नहीं रुकती है, यदि यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन पर रुकने लगे तो क्षेत्र वासियों को बहुत ही सुगमता व व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभ मिलेगा सिसवा क्षेत्र हेतु आपने सदैव अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का कार्य किया है आपके इस प्रकार के सहयोग हेतु व्यापारी समाज व आमजन सदैव ऋणी रहेंगे, ऐसे में जननायक एक्सप्रेस के ठहराव हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को अग्रसारित करे जिससे जननायक एक्सप्रेस का ठहराव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!