September 17, 2024
भारतीय किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में हेवती में हुआ कार्यक्रम, सिसवा से सिन्दुरिया मार्ग व गन्ना समस्याओं सहित उठे कई मुद्दे

सिसवा बाजार-महराजगंज। भारतीय किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में सिसवा से सिंदुरिया रोड निर्माण सहित किसानों व अन्य जन समस्याओं को लेकर आज हेवती में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिसवा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने कहा सिसवा से हेतवी व चिउंटहां होते हुए सिन्दुरिया की सड़क जो पूरी तरह टूट चुकी है उसे तत्काल बनवाया जाए, गन्ना किसानों के भुगतान ,ट्रैक्टर ट्राली से गाव- गरीब मजदूर यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल हटाया जाय, थानों तहसील एवं बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाय और दोषी पाए जाने पर उस अधिकारी को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके, गडौरा चीनी मिल पर बकाया करोड़ों रुपए तत्काल किसानों के खाते में सरकार डालें एवं गन्ना समर्थित मूल्य ₹500 क्विंटल की घोषणा करें, सहारा पीएसीएल उत्तर प्रदेश समेत महाराजगंज जिले के गरीब मजदूर किसान छोटे दुकानदार ठेले खोमचे आज पाई पाई खून पसीने की कमाई अपने बच्चों के भविष्य बेटियों की शादी आदि के लिए जमा किया था लेकिन अभी तक जमा पूंजी भी नहीं वापस हो सकी सेबी ने सहारा पीएससी के लाखों करोड़ों की संपत्तियां जब्त कि है फिर भी गरीब लोगों का उनका फंसा हुआ रुपया वापस नही हो रहा है जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए उनके खून पसीने की कमाई को वापिस दिलाया जाए।

भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिसवा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी किसान नेता राजू कुमार गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव उपाध्याय ने कहा प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है जो जो वायदे भाजपा सरकार ने किया अभी तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया चाहे वह गन्ना किसान का हो सहारा पीएसीऐल में फंसे लाखों-करोड़ों मजदूर किसान भाइयों का हो बिजली बिल माफी का हो किसानों का कर्जा माफी हो , सिसवा से सिंदुरिया लगभग 12 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे लग जाते हैं रोजाना हजारों लोग अपनी जाना हथेली पर रखकर इस रोड से यात्रा करते है और गंभीर रुप से चोटिल भी होते है, सरकार कहती है जो सड़क के गड्ढे हो चुके हैं उनको गड्ढे मुक्त करेंगे, सब बातें हवा हवाई है, सरकार एमएसपी पर कानून पारित करें ₹3000 प्रति क्विंटल धान गेहूं का दाम निर्धारित करें किसान का फसल धान क्रय केंद्रों पर खरीदा जाए अगर बिचौलिए औने पौने दाम में खरीदते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

किसान नेताओं ने कहा किसान अपनी हक अधिकार कि लडाई लड़ने के लिए तैयार है लडाई आर पार की होगी कल दिनांक 14 को तमाम किसान नेताओं द्वारा जिला मुख्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से जाहिद अली, अवनीश पांडे, राधेश्याम यादव, सेराजुद्दीन, शिवकुमार उपाधायाय, चंदन, जितेंद्र चौधरी , संजम शर्मा, राजाराम साहनी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!