December 23, 2024
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक समेत पांच गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

Five arrested including branch manager of State Bank of India, know what is the matter

बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार तड़के शराब के नशे में धुत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने यहां बताया कि जिले में लागू शराबबंदी कानून के मद्देनजर एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान राजपुर के देवल पुल के समीप एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। कार में सवार सभी लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।सभी के शराब पीने की पुष्टि हुयी।इसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कार्यरत है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!