The mob surrounded Kanhaiya’s killer and when it came to his life
जयपुर। कन्हैया के हत्यारों को आज शनिवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया तो आक्रोशित भीड़ ने घेर लिय और हत्यारों को पकड़ कर खुद ही सजा देने को भीड़ आतुर दिखी लेकिन सुरक्षाबलों ने बड़ी मुश्किल से इनकी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में आज शनिवार को जब इन्हें कन्हैया के हत्यारों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया तो भीड़ ने घेर लिया, आक्रोशित भीड़ कानून को हाथ में लेने को आतुर दिखी। सुरक्षाबलों ने बड़ी मुश्किल से इन्हें बचाकर गाड़ी में डाला। भीड़ की हर हाथ से खुद को बचाते हुए वह जल्दी से जल्दी गाड़ी में चढ़ जाना चाहते थे। इससे पहले कोर्ट के बाहर वकीलों ने देश के गद्दारों को, गोली मारों ….. को का नारा लगाया।
जयपुर की एनआईए अदालत ने रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद समेत सभी चार आरोपियों को 10 दिन के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) रिमांड पर भेज दिया है।