सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा बाजार के श्रीश्री १००८ हनुमानगढ़ी मंदिर में आज रविवार को मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर छप्पन भोग व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति सुबह से मंदिर प्रांगण को फूलमाला से सुशोभित करने व भंडारे की तैयारियों में जुटी थी और शाम ४ बजे मंदिर में भोग व महाआरती के पश्चात भव्य भंडारे का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान मंदिर भक्तों में आस्था का केंद्र बना हनुमानगढ़ी मंदिर, हजारों भक्त भंडारे में प्रसाद अनुग्रहित किए। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान श्री राम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे थे।
इस दौरान मंदिर कमेटी के रामानंद निषाद, रविराज जायसवाल, शम्भू सोनी, पुष्कर निषाद, नितेश श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, प्रमोद मद्धेशिया व सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।