महराजगंज । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय 28वी मण्डलीय स्काउट गाइड का रैली का आयोजन गुरु गोरक्षनाथ की धरती इस्लामिया इंटर कालेज बक्सीपुर गोरखपुर में 22दिसम्बर 2022 से 24 दिसंबर 2022 की अवधि में हुआ रैली स्काउट संवर्ग में जिला संस्था महराजगंज तो वही गाइड संवर्ग में गोरखपुर ओवर ऑल चैम्पियन बना।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट नौसाद अली सिद्धकी ने बताया कि प्रतियोगिता के स्काउट संवर्ग में ब्लाक बेसिक गोरखपुर, नगर में बेसिक महाराजगंज, तहसील में माध्यमिक जूनियर व सीनियर संवर्ग में महराजगंज अब्बल रहा, नगर में माध्यमिक जूनियर में गोरखपुर महराजगंज सँयुक्त विजेता वही नगर माध्यमिक सीनियर में महराजगंज प्रथम स्थान पर रहा। वही गाइड संवर्ग में ब्लाक बेसिक ब्लाक बेसिक पहले, नगर बेसिक में गोरखपुर, तहसील माध्यमिक जूनियर में गोरखपुर, सीनियर में कुशीनगर प्रथम, वही नगर माध्यमिक सीनियर में कुशीनगर व जूनियर में गोरखपुर अब्बल रहा।
मुख्यातिथि क्षेत्रीय उप सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ आर पी सिंह, और उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री रविंद त्रिपाठी ने स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन कर सभी को सम्मानित किया।
जिला संस्था महराजगंज से हरिशचंद्र श्रीवास्तव लीडर ट्रेनर (s), दीनदयाल शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर(s) शशांक कुमार गुप्त सहायक लीडर ट्रेनर (s) सोनू नायक H W B(s), संजय भारती HWB(s), अभिषेक श्रीवास्तव एडवांस स्काउट मास्टर (s), रोहन यादव बेसिक स्काउट मास्टर(s) आदित्य सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाएं।
जिला संस्था के उपाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ रॉय ने बताया स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चे अनुशाषित होते है जिला संस्था की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं की जिला संस्था का नाम आगे की ओर अग्रसर करे।
वही जिला सचिव संजय मिश्रा, डीओसी रामनरायन, उमेश गुप्ता, अदिति उपाध्याय, केशव तिवारी, रमेश सिंह, इत्यादि लोगो ने ओवर आल चैम्पियन टीम को बधाई दिया।