December 22, 2024
मदरसा अजीजिया इशाआतुल उलूम के प्रबंधक ने दो शिक्षकों को थमाया नोटिस, जाने क्या है मामला

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के मिरशिकारी मुहल्ला अजमत नगर स्थित मदरसा अजीजिया इशाआतुल उलूम के प्रबंधक ने दो शिक्षकों को नोटिस देते हुए सात दिनों में स्पस्टीकरण मांगा है।

मदरसा अजीजिया इशाआतुल उलूम के प्रबंधक बेलाल ने मो. नसीम स0ह0 तहतानिया व फसीउल अबरार स0अ0 तहतानिया को भेजे नोटिस मे ंलिखा है कि आप शिक्षकों द्वारा प्रबंध समिति मामले मे हस्तक्षेप किया जा रहा है और प्रबंधक का नाम लेकर गलत बातें कमेटी के सदस्यों को बताकर प्रबंधक को बदनाम किया जा रहा है और अध्यापन कार्य मे ंरूचि न लेकर दूसरे को प्रबंधक बनाने के लिए एजेन्डा कार्यवाही लेकर सदस्यों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है।

इससे स्पष्ट होता है आप दोनों शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य मे रूचि न लेकर प्रबंध समिति में रूचि ले रहे हैं, इस क्रम में आप दोनों सात दिनों के अन्दर प्रबंधक के समक्ष उपस्थित हो कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा आपका वेतन बाधित कर दिया जाएगा।
उन्होंने इस की प्रति निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!