भटहट-गोरखपुर। विकासखंड भटहट के ग्राम बैलों स्थित मदरसा अलहम अहले सुन्नत में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ अभय कुमार फार्मासिस्ट मैनुद्दीन सिद्दीकी वार्ड बॉय अवधेश द्वारा छात्र-छात्राओं की जांच और उनके बीमारियों की निःशुल्क दवा वितरण कैम्प लगाया गया।
इस अवसर पर मदरसा अलहम अहले सुन्नत के तमाम छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा अपनी-अपनी बीमारियों की निःशुल्क होम्योपैथिक दवा प्राप्त किया।
इस दौरान डॉक्टर अभय कुमार ने कहा कि दवा समाप्त होने पर पर्ची लेकर निःशुल्क दवा लेने के लिए राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बैलों पर आकर लेते रहेंगे, इन दवाओं का कोई शुल्क नहीं लगेगा।