सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र स्थित मधवलिया संकुल के मासिक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मधवलिया में किया गया । बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिता तिवारी ने किया। बैठक का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और पावन दीप जलाकर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत विद्यालय की अध्यापिका चित्रलेखा यादव ने अंगवस्त्र भेंट करके और बैज अलकरण करके किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में विभाग का सर्वप्रमुख कार्य कक्षा 3 तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराना है। इसके लिए आप सभी अध्यापकों को एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। यदि हम सभी एक योजना बनाकर नियमित प्रयास करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब अपना पूरा ब्लॉक निपुण ब्लॉक हो जाएगा।
इस अवसर पर ए आर पी बेचू मद्धेशिया ने निपुण तालिका भरने के तरीके और सावधानियों पर प्रकाश डाला। ए आर पी अशोक यादव ने आधारशिला संदर्शिका का प्रयोग करके शिक्षण योजना बनाना और शिक्षक डायरी भरना सिखाया।
अन्त में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और संकुल शिक्षक अरविन्द जायसवाल ने बैठक में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी गण और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से सत्यवान दूबे, गिरधारी, गिरिजेश गुप्ता, देवानन्द प्रजापति, राजेश वर्मा,सत्यम,अभय,रंग पटेल, विनोद,आकश मद्धेशिया, कुलदीप सिंह, नागमणि पटेल, शोभित गुप्ता, ब्रह्मानन्द,आशा,सोनी सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।