सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में ऊर्जा एनजीओ के संस्थापक श्रीमती राका सिंह और उनके पति बेल्जियम के पूर्व राजदूत जैन लुइक्स का आगमन हुआ, इस दौरान विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार की गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उनकी प्रस्तुति की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जीवंत गतिशील व्यक्ति द्वारा सराहना प्रदान करना हमारे विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात है।