December 23, 2024
मलवरी कान्वेंट स्कूल में हुआ साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुई थी प्रतियोगिता

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्मार्टगावँ फाउंडेशन मेटर प्रोग्राम कैलिफोर्निया USA द्वारा आयोजित साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 28 फरवरी को ऑनलाइन मलवरी स्कूल के छात्रों द्वारा किया गया था, उसका पुरस्कार वितरण समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

इस समारोह में स्मार्टगावँ डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक रजनीश बाजपेई और अनुराग मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि ललित पंत रहे। प्रमुख स्मार्टगावँ मेन्टर प्रोग्राम कैलिफोर्निया यूएसपी , नवीन,राहुल भट्ट, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, सी एन कॉलेज महाराजगंज निदेशक मुकेश बरनवाल ,एलीट पब्लिक स्कूल बिहार निदेशक उमेश यादव उपस्थित रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें मलवरी कन्वेंट स्कूल के कक्षा 5 के छात्र नज़ीर सैफ को प्रथम ,सौर्य जायसवाल को द्वितीय, एवम अरनव जायसवाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

कक्षा 6 की छात्रा आस्था जायसवाल को प्रथम ,श्लेशनी जायसवाल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। विज्ञान प्रतियोगिता के सभी सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई तथा श्रीमती सत्या जायसवाल और अफशा अंसारी को प्रदर्शनी के लिए छात्रों को निर्देशित करने और प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया गया। मलवरी कन्वेन्ट स्कूल की प्रधानाचार्या स्मार्टगावँ डेवलपमेंट फाउंडेशन की जिला समन्वयक श्रीमती शुभ्रा ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए अपना पूरा प्रयास जारी रखने का वादा किया तथा अंत मे उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!