सिसवा बाजार-महराजगंज। आज रविवार की सुबह मस्जिद व ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी, इस दौरान पुलिस के जवान मौजूद रहे और पुलिस के आलाअधिकारी पल-पल स्थितियों पर नजर लगाये रहे।
बताते चले बकरीद में हर लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं और यह कुर्बानी का सिलसिला रसूल के जमाने से जमाने से ही चलता चला आ रहा है। यह सिलसिला साल में एक बार की जाती है कुर्बानी साल में एक बार दी जाती है और कुर्बानी बकरीद की नमाज खत्म हो जाते हैं तब दी जाती है।
नमाज के दौरान पूरे देश में अमन व चौन और शांति बना रहे और व हमेशा मस्जिदों में अमन चौन शांति की दुआ भी की गयी।