February 4, 2025
मस्जिद में नमाज पढ़ने गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

An elderly man who went to offer prayers in the mosque was shot dead, panic in the area

बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में आज शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने गये 65 वर्षीय इदरीश पुत्र अब्दुल गफूर की मस्जिद के अन्दर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी लोक कुमार मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार मृतक को 2 गोलियां लगी जो सीने और हाथ में लगीं, मृतक इदरीश लोहे का कारोबारी था और मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है, जिसके संबंध में इदरीश ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रंजिश के चलते पिता की हत्या होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!