February 3, 2025
महंगाई की मार: LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा, जानें कहां कितनी हैं कीमतें

महंगाई से परेशान देश के लोगों को एक और झटका लग गया हैं। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज यानी एक मई से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है। लेकिन अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली हुई है। बता दें कि पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

जानें 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की क्या हैं कीमत
वहीं, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है। वहीं, लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है, जबकि पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है। क्या है कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत- आज से यानी 1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया।

महंगाई की मार: LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा

जानें आपके शहरों में कितनी बढ़ी है सिलेंडर की किमतें
इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये भुगतान करने होंगे। इससे पहले 2253 रुपये ही लगते थे। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है। मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

https://upabtak.com/archives/986

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!