सिसवा बाज़ार-महाराजगंज। भारत स्काउट गाइड नेशनल हेडक्वाटर दिल्ली द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय स्काउट गाइड सांस्कृतिक जम्बूरी कार्यक्रम का आयोजन 21दिसबंर से 27 दिसम्बर 2022 के बीच कर्नाटक में होगा, जिसमे जिला संस्था महाराजगंज के हिस्सा लेने के लिए कुल 16 स्काउट गाइड का चयन किया गया जिसमें आज सभी स्काउट गाइड का दल सत्याग्रह एक्सप्रेस से रवाना हुआ।
अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी गाइड के रूप में शोभा यादव, पलक यादव, आरुषि रौनियार, तेजश्वी यादव, नव्या शर्मा, कृष्णा मधेशिया,लक्ष्मी विश्वकर्मा, नंदनी जायसवाल, अदिति उपाध्याय, सुधा रौनियार, व अनिता मिश्रा तथा स्काउट के रूप में विनय पाल, अंकित मधेशिया, रामनरायन खरवार, उमेश गुप्ता, व संजय मिश्रा को दल में शामिल किया गया है। जिससे सभी जम्बूरी में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 17 देशों के प्रतिभागी अपना प्रतिभाग करेंगे जिसमे कला, नृत्य, संगीत, वेषभूषा, खानपान समेत अन्य प्रस्तुतियां स्काउट गाइड अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला संगठन कमिश्नर राम नरायन ने बताया अंतराष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम कर्नाटक में हिस्सा लेने के लिए जिला संस्था महाराजगंज के कुल 16 स्काउट गाइड का चयन किया गया, इसमे भाग लेने के लिए जिससे जिले का नाम रोशन हो स्काउट गाइड के माध्यम से सभी दल आज सिसवा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रहे
वही रेलवे स्टेशन परिसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्टेशन मास्टर राजेश कुमार, हेडक्वाटर कमिश्नर हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, जिला सचिव संजय मिश्रा, डीटीसी कमिश्नर दीनदयाल शर्मा, प्रधानाचार्य सशिकला सिंह, गजेंद्र त्रिपाठी, सोनु नायक, रोहन यादव मौजूद रहे।