December 22, 2024
सस्ती होंगी Paracetamol जैसी 127 दवाएं, NPPA ने तय की कीमतें

Maharajganj: When will bulldozers run on the houses of drug dealers!

महराजगंज। जिले में समय-समय पर नशीली दवाओं की खेप पकड़ी जा रही है और पकड़े गये लोगों को जेल भेजा जा रहा है लेकिन उनके घरों पर कब बुल्डोजर चलेगा यह सवाल बन चुका है, वही कम समय में करोड़ पति बनने के चक्कर में जिले में नशीली दवाओं के सौदागरों की संख्या बढ़ती जा रही है।

भारत-नेपाल बार्डर से छोटी-छोटी संख्या में तो समय-समय पर पुलिस नशीली दवाओं के साथ लोगों को पकड़ कर जेल भेजती रहती है लेकिन पिछले दो सालों में जिले के अलग शहरों से पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप को पकड़ा ही नही बल्कि उनके बड़े सौदागरों को भी पकड़ा जिससे यह तो साफ हो गया कि कम समय में करोड़ पति का सपना देखने वाले कुछ लोग युवाओं को नशे में झोंक कर पैसा कमाने में लगे हुए है, वह देश के अन्दर के आंतकी से कम नही है, क्यों कि अन्दर से ही वह युवा वर्ग को नशे की लत में बर्बाद करने में लगे हुए है और उनसे वह करोड़ पति बन रहे है।

पुलिस ने जिले के अलग-अगल शहरों से ऐसे नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ कर जेल तो भेज दिया और कई पर तो गैंगेस्टर की कार्यवाही किया और कई पर गैंगेस्टर की बात कहने के बाद भी गैंगेस्टर लगाना भूल गयी, यह भूल कैसे हुई खुद सवाल बन चुका है, अब तो लोगों में इस बात की चर्चा है कि जिले में नशीली दवाओं के बड़े सौदागरों पर जो कम समय मे युवाओं को बर्बाद कर करोड़ों रूपये अर्जित किए है उनकी सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा? क्या उनके घरों पर बुल्डोजर चलेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!