फरेंदा-महराजगंज। फरेंदा थानाक्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह एक पोखरे में महिला की तैरती लाश मिली, जानकारी मिलते ही पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा थानाक्षेत्र के ग्राम महुअवा उर्फ महुई टोला रखौना में सिवान के पोखरे में आज शुक्रवार की सुबह एक महिला की तैरती लाश मिली, जिसकी पहचान 35 वर्षीय रीता पुत्री राममिलन के रूप में हुई ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
बताया है रहा है कि रीता की शादी लगभग 15 साल पहले कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के करमहिया मछली गांव में हुआ था, शादी के बाद कोई संतान नही थी और रीता तीन माह पहले अपने मायके आयी थी, और तनाव में रहती थी।