सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर लगे एटीएम मशीन से रूपया चोरी के प्रयास में पकड़े गये दो शातिरों को कोठीभार पुलिस ने आज गुरूवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बताते चले बिते मंगलवार की सुबह लोगों ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंडिया वन नामक एटीएम में लोहे की प्लेट लगर कर रूपया चोरी के प्रयास में दो युवकों को पकड़ लिया और सिसवा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम शशि विश्वकर्मा निवासी ग्राम भुवना पोस्ट बिरैचा व अर्जुन यादव निवासी वार्ड नम्बर 8 घुघली बताया।
पुलिस के मुताबिक शशि विश्वकर्मा पर एटीएम मशीन में चोरी के मामले में कुशीनगर जनपद में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक मामले में वह जेल भी जा चुका है, इनके पास से पुलिस ने झोले में पेचकस, लोहे की प्टेलों के साथ ही अन्य औजार भी बरामद किया।
इस मामले में पुलिस ने घुघली थानाक्षेत्र के बाँसपार मिश्र निवासी इंडिया वन एटीएम के जिला फ्रेंचाइजी मनोज शर्मा की तहरीर पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये युवकों को जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने बताया कि एटीएम चोरी गिरोह के दोनों सदस्यों को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर और आज जेल भेजा जा रहा है।
जाने कैसे से करते थे चोरी
शातिर एटीएम मशीन में जहां से रूपया निकलता है वहां एक लोहे की बनी पत्ली सी प्लेट लगा कर चले जाते और आस-पास निगरानी करते रहते, जब दो-तीन लोग एटीएम मे पैसा निकालने जाते और वापस निकल जाते तक यह फिर एटीएम मे पहुंच कर लोहे की प्लेट को निकाल लेते, ऐसे मे प्टेल मे फंसा रूपया लेकर चले जाते।
लोग समझते ATM मशीन मे फंस गया है पैसा
जब लोग एटीएम में पैसा निकालने जाते और प्रक्रिया पूरी करने के बाद मशीन चलती लेकिन रूपया नही निकलता तो लोग यही समझते है कि पैसा एटीएम मे फंस गया और नही निकला ऐसे मे वह यह मानकर कि एटीएम खराब है और पैसा तो कटा लेकिन निकला नही फिर वह बैंक को फोन करते, लेकिन उनका पैसा शातिर द्वारा लगाये गये लोहे के प्लेट पर गिरता रहता है, लोग वहां से बिना पैसा प्राप्त किये चले जाते है, उसके बाद शातिर एटीएम से लोहे की लगाई गयी प्लेट के साथ रूपयों को निकाल लेते है।