महराजगंज। जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज के तत्वाधान मे दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स मीट एवं बिहार के पटना मे आयोजित होने वाली 18 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप हेतु जनपदीय टीम का चयन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज मे संपन्न हुआ!
27 दिसम्बर को संपन्न हुए इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाडियों की घोषणा जिला एथलेटिक्स संघ के सेलेक्शन कमेटी ने 28 दिसंबर को किया! प्रतियोगिता मे अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग में 80 मीटर, 600 मीटर, 1600 मीटर, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट पट, बाधा दौड़ आदि इवेंट संपन्न हुए।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शिरकत करने वाली टीम मे देवेंद्र कुमार, विशाल राजभर, निकेश यादव, कृति, चांदनी यादव, संजीता मौर्या, अक्षिता सिंह, साजिया परवीन, समा परवीन, खुशी, अनीषा गुप्ता का चयन किया गया। प्रतिक्षा सूची में शिवांगी बर्नवाल, विरु यादव, रोहित यादव, शिवम जैसवाल, समशेर सिद्दीकी,शिवम गुप्ता, संगम प्रजापति, आयुष वर्मा, अनिल राय, अमित गुप्ता, मुहम्मद वारिस, सुरेंद्र मद्धेशिया, विवेकानंद को रखा गया है! कुल 13 सदस्यी टीम 12 से 14 जनवरी तक पटना बिहार मे प्रतिभाग करेगी।
प्रतियोगिता समापन बाद संघ के वरिस्ठ उपाध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। आखिर में संघ के पूर्व उपाध्यक्ष परमहंस तिवारी के निधन को दृष्टिगत रखते हुए शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रधाञ्जलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया!
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी, उपेंद्र कुमार पांडेय, सचिव अमित कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव मुकेश मणि त्रिपाठी, अनुज कुमार तिवारी, रुद्रपाल यादव, राजू कुमार, मनीष तिवारी, हांकी कोच आसिफ एकबाल, शारीरिक शिक्षक अरविंद राय, विवेक कुमार, अजय राय, विपिन मौर्य, के एम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे!