बृजमनगंज-महराजगंज। बृजमनगंज थाने में तैनात सिपाही नंदलाल की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे मे लटके शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, मृतक सिपाही अपने दो साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था और 8 फरवरी को शादी होने वाली थी,
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ पहुंचे वही घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई, घटना की सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले के दोहरीघाट के रहने वाले 25 वर्षीय सिपाही नंदलाल वर्ष 2020 में भर्ती हुए थे और उनकी पहली पोस्टिंग महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना में हुई थी, मृतक सिपाही नंदलाल अपने दो साथियों के साथ कस्बे के ही एक किराए के मकान में रहते थे, जानकारी के मुताबिक बीती रात कमरे में अकेले थे उनके साथ रहने वाले एक कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थे तो दूसरा साथी थाना पर रात्रि ड्यूटी पर थे, आज सुबह थाना से ड्यूटी कर साथी कॉन्स्टेबल सतेन्द्र जब कमरे पर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था, काफी देर तक आवाज लगाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सीओ की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया, जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर कांस्टेबल नंदलाल फंदे से लटकता मिला, जिसके बाद उसके शव को उतारा गया, पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गइर्, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक कांस्टेबल कुछ दिनों से परेशान चल रहा था फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।