महराजगंज। महराजगंज से निचलौल होते हुए ठुठीबारी तक बनने वाले फोरलेन निर्माण की गति अब पकड़ने लगी है, हद मे आने वाले मकानों पर लाल निशान लगने शुरू हो गये है, इस के बाद उन्हे खाली करने की नोटिस दिया जाएगा, ऐसे में इस सड़क के बगल में रहने वाले लोगों में हडकम्प मच गया है।
बताते चले महराजगंज जिला मुख्यालय से सिन्दुरिया, मिठौरा, निचलौल, गड़ौरा होते हुए ठुठीबारी तक 32 मीटर चौड़ी फोरलेन बनाने की तैयारियों मे तेजी आने लगी है, सड़क के बीच से 16-16 मीटर तक चिन्हित किया जा रहा है, कहीं कहीं तो विभाग ने पिलर भी गाड़ दिया है, वही आज रविवार से लाल निशान भी लगने शुरू हो गये है।
विभाग के लोगों का कहना है कि पहले लाल निशान लगाने के बाद कब्जाधारकों को खाली करने की नोटिस दी जाएगी अगर वह खुद तोड़ लेते है तो ठीक है नही तो एनएचआई जब तोड़ेगी तो उसका मुआवजा भी देना पड़ेगा।