सिसवा बाजार-महाराजगंज। अपने ही स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के आरोपी अध्यापक को पुलिस ने आज शाम उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की पूछताछ कर रही है।
बताते चले कोठीभार थानाक्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय पर तैनात अनूदेशक अपने ही विद्यालय में कक्षा 8 की 14 वर्षीय एक छात्रा के साथ छेड़खानी करते व अश्लील फोटो जिसमें अनूदेशक व छात्रा है, छात्रा के परिजनों के मोबाइल पर भेज दिया, अध्यापक के भेजे गये फोटो को देख छात्रा के परिजनों ने जब छात्रा से पूछा तो उसने बताया कि अनूदेशक छेड़खानी और जबरदस्ती करते है, परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोठीभार पुलिस से किया, कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनूदेशक के विरूध धारा 354, लैंगिक अपराधों से बालिकाओं का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7 व 8 दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी अध्यापक की तलाश में थी कि शाम को आवास से ही गिरफ्तार कर लिया, और अब मामले मे पूछताछ कर रही है।
फोटो खिचने वाला कौन था
वही चर्चाओं के अनुसार जो अश्लील फोटो परिजनों के मोबाइल पर भेजा गया है, फोटो देखने से साफ लगता है कि वह स्कूल के ही एक कमरे का है और अनूदेशक अश्लील हरकत करते खुद फोटो खिचवा रहे है, और कोई दूसरा इनकी हरकतों को कैमरे से कैद किया है, अब जांच का विषय है कि इस अनूदेशक के अलावा वह कौन है जो इनकी हरकतों को कैमरे में कैद किया है।
वैसे पुलिस ने अनुदेशक को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन फोटो खिचने वाला कौन था यह मामला अभी साफ नही हो सका है।