सिसवा बाजार – महराजगंज। सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर लोहेपार के पास आज रात लगभग 7 बजे में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी।
दोनो बाइकों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार एक महिला सहित तीन घायल हो गए, घायलो को पीएचसी ले जाया गया, जहाँ से तीनों घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान 40 वर्षीय मोहन पुत्र खोकई, 35 वर्षीय मीरा पत्नी मोहन निवासी सिसवा बुजुर्ग व 20 वर्षीय गोलू पुत्र प्रभु निवासी मदनपुर भेड़ियारी थाना खड्डा जिला कुशीनगर के रूप में हुई।
घायलो में मोहन व गोलू की हालत गम्भीर है।