December 23, 2024
महराजगंज: शनिवार शाम से रात तक सड़कों पर चला मौत का तांडव, मासूम सहित पांच की मौत, 3 घायल

महाराजगंज। शनिवार का दिन महाराजगंज जिले के लिए काफी खौफनाक रहा, इस दिन जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में जहां एक मासूम सहित पांच की मौत हो गई वहीं गंभीर तीन गम्भीत रूप से घायल हो गए।

पहली घटना निचलौल रोड पर

पहली घटना शनिवार की शाम लगभग 4ः00 बजे महाराजगंज से निचलौल रोड पर धनेवा-धनेई स्टेडियम के पास दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई वही दूसरा बाइक चालक घायल हो गया, मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के पनेवा पनेई निवासी 21 वर्षीय समरुद्दीन उम्र के रूप में हुई, वह घर से किराने का सामान लेने महाराजगंज आ रहा था, इस हादसे में घायल दूसरे बाइक चालक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी 38 वर्षीय पिंटू प्रजापति के रूप में हुई, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में लग गई।

दूसरी घटना धानी मार्ग पर

दूसरी घटना बृजमनगंज-धानी मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 8ः30 बजे के करीब अहिरावल चौराहे पर हुआ, यहां आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार साइड लेने के चक्कर में सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों सहित तीन सवार थे, इसमें 2 वर्षीय मासूम और बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठा 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस तीनों घायलों को इलाज के सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने 2 वर्षीय मासूम कृष्ण व बाइक चालक अजय को मृत घोषित कर दिया, दोनों आपस में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं, तीसरा घायल 4 वर्षीय कन्हैया पुत्र अजय को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, बाइक सवार सिद्धार्थ नगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र के तरघौना के रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस शव को कब्जे में लेकर कब्जे में ले लिया।

तीसरी घटना फरेंदा रोड पर

जिले में तीसरी घटना फरेंदा रोड पर बुलेट बाइक एजेंसी के सभी रात लगभग 10ः30 बजे की है, जहां अनियंत्रित अर्टिगा कार डिवाइडर से टकरा गई, कार में बैठे 3 सवार यात्रियों में 2 यात्रियों की मौत हो गई वही तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान शिवम वर्मा व अविनाश प्रजापति के रूप में हुई शिवम नगर पालिका परिषद महाराजगंज के अमृतिया अविनाश प्रजापति आजाद नगर वार्ड का रहने वाला था पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
इस तरह महाराजगंज जिले में शनिवार का दिन बेहद खौफनाक रहा और जिले के तीन अलग-अलग घटनाओं में यह दर्दनाक हादसा सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!