महराजगंज। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पीड़ित को न्याय न देने के कारण बरगदवा थाने पर तैनात थानेदार अजित कुमार को आज लाईन हाजिर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा थाने के एक गाँव में लड़की की शादी के दौरान दबंगों द्वारा की गयी दबंगई के मामले लड़की के पिता ने थाने में तरीर दी फिर भी थानेदार द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी ऐसे में लड़की के परिजनों ने एसपी के पास पहुंचकर थानेदार के खिलाफ पूरे मामले की जानकारी दी।
शिकायत पर एसपी ने मामले को लेकर जाँच के आदेश दिये, जांच में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से थानेदार बरगदवा पर कार्यवाही करते हुए लाईन हाजिर कर दिया गया।