औरंगाबाद-महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया, उसी तर्ज़ पर पत्रकारों की समस्याएं सुलझाने के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद में पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण होना चाहिए।
औरंगाबाद में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं नियुक्ती पत्र प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी एवं संचालन प्रदेश महासचिव व्यंकटेश सूर्यवंशी ने किया।
जबकि रोटी बैंक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष युसुफ मुकाती, केंद्रीय ग्राहक संरक्षण समिती के संस्थापक अध्यक्ष एड. मिर्जा जावेद बेग, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा प्रदेश महासचिव व्यंकटेश सूर्यवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शामका चव्हाण, प्रदेश उपाध्यक्ष शेख नबी सिपोराकर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युसुफ मुकाती, एड. मिर्जा जावेद बेग, व्यंकटेश सूर्यवंशी और शेख नबी सिपोराकर ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में रहीम खान पठाण, मोहम्मद ताबिश, सय्यद अन्वर, जावेद पठाण, हाफिज़ शबाब बागवान, अमोल जैन, राजेंद्र पारगावकर, सय्यद रहिमोद्दीन, शेख अश्फाक, शेख जुबेर, राम थोरात, फिरोज पठाण, अहमद अन्सारी, मुदस्सिर शेख, संजय शितोले, वाहेद शेख, उमेश जमादार आदि उपस्थित थे।