गोरखपुर। 28 मई माहवारी दिवस के उपलक्ष्य में गोरखपुर स्थित बोबीना होटल में आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रो से आई महिलाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस प्रगतिशील कार्यक्रम का अयोजन करने के लिए दिल्ली से आई टीम जिसमें परियोजना कार्यान्वयनकर्ता अंकिता मिश्रा ने महिलाओं को महिला अधिकार, महिला सम्मान व माहवारी स्वास्थ्य स्वच्छता से जुड़े सभी विषयो पर आवश्यक उचित जानकारी प्रादन किया।
इस कार्यक्रम में सहायक के तौर पर उपस्थित वीरेंद्र जी और अविनाश मिश्रा ने उपस्थित महिलाओं के बीच महिला अधिकारों व महिला सम्मान से जुड़े सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी सांझा किया।
इस कार्यक्रम का समापन महिला स्वास्थय, महिला सम्मान महिला अधिकार के ओजस्वी नारो के उद्घोष के साथ हुआ।