Woman constable alleges, head constable chases, complains to SSP
मेरठ। देहली गेट थाने में हेड कांस्टेबल नीरज कुमार के खिलाफ बृहस्पतिवार को महिला सिपाही ने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि नीरज उसका पीछा करता है। ड्यूटी चेकिंग की बात कहकर धमकाता भी है। महिला सिपाही ने दूसरे थाने में पोस्टिंग करने की मांग की है। एसएसपी ने सीओ कोतवाली से रिपोर्ट मांगी है।
महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल नीरज खरीदारी करने से लेकर कोटला बाजार तक पीछा करते हैं, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं।
हेड कांस्टेबल की उम्र 57 साल है। ऐसे में लग नहीं रहा है कि पीछा करने के पीछे उसकी गलत मंशा है। इसके बावजूद जांच चल रही है। अब तक की जांच के बाद महिला सिपाही का थाने से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करने की संस्तुति की गई है। क्योंकि महिला सिपाही ने इस थाने में रहने से इन्कार कर दिया है।
हेड कांस्टेबल नीरज का कहना है कि इंस्पेक्टर के आदेश पर ड्यूटी चेक कर रहा था। महिला कांस्टेबल ड्यूटी से बचती है। जिसकी कई बार थाने में रपट तक लिखी गई है। महिला सिपाही ने हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की है।