The woman was forcibly fed chili, stabbed; 200 stitches on the body
कानपुर। कानपुर में एक महिला पर चाकू से वार किया गया। इस हमले में घायल महिला को 200 टांके लगे हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर निधि पांडेय और आरोपी अरविंद सिंह राठौर के बीच इंवेस्टमेंट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। निधि ने कानपुर के बादशाही नाका इलाके के एक होटल में अरविंद से मुलाकात की और अपना बकाया पैसा वापस मांगा। जिसके चलते दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी अरविंद ने निधि पर चाकू से हमला कर दिया और उसे जबरन मिर्च खिलाई। महिला किसी तरह होटल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।