Even female judge is not safe, advocate accused of molestation arrested
हमीरपुर। पुलिस ने महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ के आरोपी अधिवक्ता हारून क़ो गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि पिछले कई दिनों से महिला सिविल जज के फोन पर उक्त अधिवक्ताअभद्र व्यवहार व मैसेज किया करता था। महिला जज ने इस बात को लेकर कई बार आपत्ति जताई लेकिन अधिवक्ता के द्वारा ना मानने पर तंग आकर महिला जज ने कोतवाली में हारून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
प्रकरण की जानकारी होते ही बार एसोसिएशन ने हारुन की सदस्यता तुरंत रद्द कर दी। एफआईआर दर्ज होने के 36 घंटों के भीतर पुलिस ने हारून को गिरफ्तार कर लिया है। वह इवनिंग वॉक में महिला के साथ कई बार अभद्र व्यवहार व कमेंट करता था। हमीरपुर बार
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि बार संघ अधिवक्ता के द्वारा की गई हरकतों की कड़ी निंदा करता हैं व बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश से इस बात की शिकायत कर उसका वकालत का लाइसेंस रद्द करवा दिया जाएगा।