September 8, 2024
महिला सिपाही ने आखिर क्यों ली नशीली दवा, बिगड़ी हालत

Why did the female soldier take the drug, the condition deteriorated

अमेठी। थाना मोहनगंज स्थित महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला आरक्षी रीतू सिंह वर्ष 2019 बैच में पुलिस महकमे में भर्ती हुई थी वह लगभग ढाई साल से थाना मोहनगंज में ही तैनात बताई जा रही है।शनिवार को दोपहर में महिला आरक्षी रीतू सिंह ने किसी नशीली दवा का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई इसकी जानकारी जब विभागीय लोगों को हुई तो वह आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने महिला आरक्षी की हालत गम्भीर देखकर मामूली उपचार करते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि महिला आरक्षी वर्तमान में थाना मोहनगंज के महिला हेल्प डेस्क में तैनात है। अब सवाल यह उठता है कि महिला आरक्षी को आखिर नशीली दवाओं का सेवन करने की नौबत क्यों आई ? इस मामूली सवाल का जबाव महकमे के पास नही है।
बताते चलें कि बीते अप्रैल माह में थाना मोहनगंज में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव ने भी अपनी जान गंवाई थी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि महिला आरक्षी रीतू सिंह माइग्रेन की समस्या से ग्रसित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!