सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल पर महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से क्षेत्र की महिलाओं को इलाज नहीं मिल पा रहा है जिससे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में महिला डॉक्टर की तैनाती के लिए योगेश प्रताप सिंह ने उच्चाधिकारियों के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया लेकिन निस्तारण में जो लिखा गया वह काफी अजीबोगरीब है, निस्तारण में लिखा गया है कि आपको हुई समस्या के लिए हमें खेद है, आपकी समस्या का जल्दी निवारण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बरवा द्वारका निवासी योगेश प्रताप सिंह ने उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत में लिखा कि महाराजगंज जिले के सिसवा बाजार महिला सरकारी अस्पताल की तरफ ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जहां पिछले कई वर्षों से किसी महिला डॉक्टर के रूप में तैनाती नहीं हुई है, जिसकी वजह से महिला स्वास्थ्य संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो उनका इलाज नहीं हो पाता है और उन्हें आनन-फानन में किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है वह भी सिसवा बाजार से 20 किलोमीटर के दायरे में नहीं है, सबसे जरूरी महिला की डिलीवरी के समय आता है एक महिला अपने बच्चे को जन्म दे दे और समुचित इलाज के सहयोग से यहां महिला डॉक्टर के बिना कैसे होगा? आए दिन सुनने को मिल रहा है कि गर्भवती महिला की डिलीवरी के समय बच्चा की हालत खराब या महिला की हालत खराब और समुचित इलाज नहीं होने की वजह से बच्चा और गर्भवती महिला में से किसी की जान चली जाती है, ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक महिला की तैनाती सिसवा बाजार सरकारी अस्पताल पर करने की कृपा करें।
शिकायत के बाद डॉक्टर की तैनाती की बात तो दूर शिकायत का निस्तारण कर जो आखयां भेजी गई वह काफी चौंकाने वाली है क्योंकि शिकायतकर्ता ने महिला डाक्टर के तैनाती की मांग की और निस्तारण करते हुए लिखा है कि आप को हुई समस्या के लिए हमें खेद है आपकी समस्या का जल्दी निवारण किया जाएगा।