उन्नाव। ढोल नगाड़ों संग व्यापारियों, नगरवासियों के माथे पर चंदन लगाकर गले मे अंग वस्त्र डालकर हिन्दू जागरण मंच ने मनाया हिन्दू नववर्ष, दी सभी को शुभकामनाएंबतादे 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहे नव विक्रम संवत 2079 का स्वागत हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों संग पूरी धूमधाम से मनाया वही इस अवसर पर मंदिरों के आसपास बाजार के व्यापारियों को माथे पर चंदन लगाकर गले मे अंगवस्त्र डालकर नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर विमल द्विवेदी ने कहा 16 वी सदी के पहले पूरी दुनिया अपना नववर्ष इसी विक्रम संवत को मानती थी जबतक ग्रेगेरियन कैलेंडर नही आया था और इस निराधार कैलेंडर को थोपने के लिए 1 अप्रैल को फूल डे के तौर पर पश्चिम ने मनाना शुरू किया था ताकि भारतीय नव वर्ष के प्रभाव को कम किया जा सके। जिसे पुनर्स्थापित करना आवश्यक है
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर उपाध्यक्ष अंशु शुक्ला, मीडिया प्रभारी राहुल राम द्विवेदी, शिवम आजाद, शशांक अवस्थी,मयंक मिश्रा, रजत द्विवेदी, रामू पांडेय
आदि भगवा रक्षक मौजूद रहे ।