लखनऊ। मोहनलालगंज थानाक्षेत्र में बुधवार को 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि बच्ची का ही चचेरा भाई निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को मोहनलालगंज थाने को सूचना दी गई कि थानाक्षेत्र के एक गांव में दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हो गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस गांव पहुंची और पूछताछ की तो दुष्कर्म करने वाला आरोपी बच्ची का चचेरा भाई निकला, जो नाबालिग है। पुलिस आरोपी किशोर को अपने साथ लेकर आई और उसे बाल अपचारी केंद्र भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज गया है।