मेरठ। डाहर गांव निवासी संदीप पुत्र मुंशी गांव में ही नाई की दुकान करता था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पूर्व वह दुकान पर काम कर रहा था। उसी दौरान किसी युवक ने उसे फोन कर बुला लिया। जिसके बाद वह लापता हो गया। जब युवक शाम तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी।
वहीं शनिवार को युवक का शव मेरठ-करनावल हाईवे के निकट जंगल में पडा मिला। युवक की हत्या की सूचना लगते ही थाना पुलिस में हडकंप मच गया। परिजनों ने थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर मेरठ करनाल-हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ सरधना ब्रिजेश कुमार सिंह ने किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम खुलवाया।
मेरठ सरूरपुर के डाहर गांव निवासी संदीप की हत्या से पहले आरोपी भांजे जॉनी ने पहले उन्हें फोन कर खेत पर बुलाया। नलकूप की ओर जाते समय तमंचे से पहली गोली उनकी पीठ पर और दूसरी उनके सीने पर मारी। मामी प्रीति से प्रेम संबंध में बाधा बनने पर आरोपी जॉनी ने यह हत्या की।
पुलिस के मुताबिक प्रीति ने बताया कि डेढ़ साल पहले जॉनी उनके घर पर आकर रहने लगा था। इसी दौरान उनके संबंध बन गए। पति संदीप इसका विरोध करते थे। डेढ़ महीने पहले दोनों ने संदीप की हत्या साजिश रची। एक दिन पहले पत्नी का मायके जाना और वारदात के अगले दिन वापस आना भी उनके प्लान का हिस्सा था, ताकि किसी को शक न हो।
संदीप की शादी चार साल पहले प्रीति से हुई थी। दंपती के डेढ़ साल की बेटी नायरा है। इस बेटी के होने पर जॉनी यहां आया था और यहीं रहने लगा। इसके दो महीने बाद ही दोनों में संबंध हो गए। परिवार के लोगों को शक हुआ था तो उन्होंने जॉनी घर से भगा दिया। इसके बावजूद जॉनी और प्रीति फोन पर बातचीत करते रहे। प्रीति जॉनी से मिलने के लिए कई बार दौराला गई थी। अब संदीप भी प्रीति को धमकाने लगे थे। यह बाद प्रीति ने जॉनी को बताई। इसके बाद ही उन्होंने संदीप को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।
जॉनी के मुताबिक संदीप की हत्या के बाद जॉनी ने प्रीति को फोन कर इसकी जानकारी भी दी। इस वारदात में जॉनी का दोस्त भी शामिल होना बताया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रीति और जॉनी व्हाट्सएप पर कॉल करते थे, ताकि कॉल रिकॉर्ड में न आए। पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इन्हें फॉरेसिंक लैब भेजा गया है।