कानपुर। रेलवे स्टेशन से आज रविवार की सुबह खाली वैगन लेकर जा रही डीएन जीएन 135 मालगाड़ी फतेहपुर के पास रमवां स्टेशन पर बेपटरी हो गई, जिसमें ट्रेन के आठ वैगन एक दूसरे पर चढ़ते हुए ओएचई और अप ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया और दोनों ट्रैक बाधित हो गयी, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 यात्री ट्रेन फंस गईं। घटना में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
बताया जाता है कि इंजन से छठवें वैगन के पहिए से तेज आवाज आ रही थी। ट्रेन ने जैसे ही स्पीड पकड़़ते हुए रमवां स्टेशन से तीन किमी आगे बढ़ी तभी इंजन समेत पांच बोगियां आगे निकल गईं। तेज आवाज के साथ पीछे की कई बोरियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। कुछ बोगियों के परखच्चे उड़ गए।
रमवां स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। प्रयागराज से रेल इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। उधर, वंदे भारत एक्सप्रेस, चौरी चौरा एक्सप्रेस, कालका नेता एक्सप्रे, नार्थ ईस्ट, महानंदा, मुरी समेत दर्जन भर ट्रेने बाधित हो गई।