
मुंबई। करणी सेना ने मंगलवार को शाम 7 बजे झारखंड में लव जेहाद की शिकार हुई अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की । जोगेस्वरी पश्चिम स्थित बहराम बाग में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे मुंबई करणी सेना के पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर बोलते हुए मुंबई अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही की मांग की ,जबकि जयशंकर सिंह ने कहा कि जो सजा तेलगाना में आरिपियो को दी गई थी वही सजा तुरंत में अंकिता मामले में शामिल आरोपियों को मिलना चाहिए ।
इस मौके पर करणी सेना मुंबई के,उपाध्यक्ष मनोज व्यास ,उपाध्यक्ष एडवोकेट राज यादव,करणी सेना से जुड़े अजय शर्मा ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।