December 22, 2024
मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जाने क्या था कारण

एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। चंडीगढ़ से मुंबई जा रहे विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के बाद उतारा गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-5283 आज सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चंडीगढ़ से रवाना हुई थी।

इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी, तभी बीच में ही शुभम नाम के युवक की तबीयत बिगड़ गई। सुबह 7.10 बजे विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। तुरंत ही एयरपोर्ट से एम्बुलेंस की जरिए यात्री को ईएचसीसी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!