निचलौल-महराजगंज। विकास खंड निचलौल अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी भारत खंड में मेरा तालाब, मेरी आजीविका योजना अन्तर्गत मनरेगा से व्यक्तिगत पोखरी खुदाई को लेकर वार्ड संख्या पांच के जिला सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान ने फावड़ा चलकर पोखरी खुदाई का उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के सभी लोगो से अपील किये कि जो लोग इच्छुक है पोखरी खुदाई के लिए मछली पालन योजना का लाभ लेकर अपनी रोजगार को बढ़ावा दे और दुसरो को भी इस योजना की जानकारी दे।
वही रोजगार सेवक सत्यनारायण प्रजापति के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा मनरेगा से पोखरी खुदाई कार्य होने के पश्चात पोखरी में मछली की बिज सरकार के तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा और उस लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड भी बनेगा जिससे उस लाभार्थी की आजीविका बढ़ सके।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान, ग्राम रोजगार सेवक सत्यनारायण प्रजापति, चंद्रशेखर प्रजापति व सदस्य गण एव मनरेगा श्रमिक उपस्तिथ रहे।