The shameful act of the police after seeing the girl, the accused constable suspended
अयोध्या। राम जन्मभूमि की सुरक्षा यलो जोन में तैनात पुलिसकर्मी सुधीर यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने युवती से अश्लील हरकत के प्रकरण में गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है।
कोतवाली नगर के अंगूरी बाग में 16 मई को आरोपी सिपाही ने नशे की हालत में पेशाब करते समय अश्लील हरकत की थी। सिपाही की इस हरकत से परेशान युवती वहां से भागने लगी तो सिपाही ने पीछा शुरु कर दिया। इससे नाराज वहां खड़े लोगों ने सिपाही की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। घटना के समय आरोपी सिपाही सुधीर यादव सिविल ड्रेस में था। इसके बाद से जहां एक ओर सिपाही के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही थी वहीं आरोपी को बचाने के लिए घमासान चलता रहा।
एसएसपी शैलेश पांडे ने प्राथमिक जांच में सिपाही सुधीर यादव को दोषी पाने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उनकी इस हरकत से नाराज लोगों में गुस्सा है। हालांकि अभी युवती के पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।