December 23, 2024
योगी सरकार ने दी बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत! नई दरें जारी, जाने क्या है नई दर

Yogi government gave big relief to electricity consumers! New rates released, know what is the new rate

लखनऊ। योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, बिजली की नई दरें जारी कर दी हैं। सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है, समाचार चौनल न्‍यूज 18 के मुताबिक नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी, ग्रेटर नोएडा में 10 फीसदी की कमी की गई है।

दूसरा महत्‍वपूर्ण फैसला यह किया गया कि शहरी घरेलू उपभोक्‍ता के लिए अधिकतम 7 रुपए के स्‍लैब को खत्‍म कर दिया गया है। एक तरह से साढ़े 6 रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्‍ता अभी तक छह रुपए अधिकतम देते थे अब वे 5.50 रुपए से अधिक नहीं चुकाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं से ली जाएगी ये दर
ग्रामीण क्षेत्र में शून्‍य से 100 यूनिट तक की बिजली 3.35रुपए प्रति यूनिट
-ग्रामीण क्षेत्र में 101 से 150 यूनिट तक की बिजली 3.85 रुपए की प्रति यूनिट
-ग्रामीण क्षेत्र में 151 से 300 यूनिट तक की बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट
-ग्रामीण क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर की बिजली 5.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से

शहरी क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं से ली जाएगी ये दर
-101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट
-151 से 300 यूनिट तक 6.00 रुपए प्रति यूनिट
-300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!