February 6, 2025
शादी से पहले मंगेतर लड़की को लेकर हुआ फरार, फिर कर दी हत्या, शव जलाने का आरोप

Sister committed suicide by hanging on the day of Rakshabandhan, brother kept crying

बरेली। खुशियों का त्योहार रक्षा बंधन मातम में बदल गया, एक बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह घटना प्रेमनगर इलाके की है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोप है कि युवती के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। ससुराल वालों से परेशान होकर युवती डेढ़ महीने से अपने मायके में थी।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर भरत गली के रहने वाले आलोक देवल ने अपनी बेटी सुरभि की शादी 14 नवंबर 2021 को संभल के सिरसी गांव के रहने वाले विशाल देवल के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। उसके साथ मारपीट कर रहे थे। काफी हंगामा होने के बाद डेढ़ महीने पहले भाई अंकित देवल अपनी बहन सुरभि को बरेली ले आए थे। सुरभि तब से मायके में रह रही थी। आरोप है कि फोन पर भी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। गुरुवार को भी उसकी फोन पर पति से बात हुई थी । इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

सुरभि की मां सोनी अपने मायके राखी बांधने गई थी। घर में सुरभि व उनका भाई अंकित थे। सुरभि ने कमरे के अंदर कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब कमरे से सुरभि की आवाज नहीं आई तब अंकित ने देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना मामी और पापा को दी तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!