सिसवा बाजार-महराजगंज। भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेडक्वार्टर द्वारा चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के दूसरे दिन आज शनिवार को प्रादेशिक प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी व त्योहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रातः नौ बजे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल द्वारा किया गया, उसके बाद प्रादेशिक प्रदर्शनी जिसमें मध्य प्रदेश, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, आसाम, एन ई रेलवे यूपी, कर्नाटक, बिहार, ईस्टर्न रेलवे बंगल, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रदर्शनी लगाई।
इसके बाद प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ईस्ट सेंट्रल व नार्थ ईस्ट रेलवे के स्काउट व गाइड ने सही जवाब देकर जमकर तालियां बटोरीं। इसके बाद त्योहार प्रतियोगिता में गाइडों ने हर राज्य के प्रमुख त्योहारों छठ पूजा आदि को मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया। नेशनल क्वार्डिनेटर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैम्प डायरेक्टर अमर बी क्षेत्रीय, चीफ गाइड कामिनी श्रीवास्तव, नेशनल स्टाफ शैलेन्द्र मिश्रा, श्री निवास, गौरव सिंह, ओंकार चौधरी, सत्या पांडेय, सविता पाण्डेय, आईटी क्वाडिनेटर सूरज, विजय बहादुर , जिला सचिव संजय मिश्रा, दीनदयाल शर्मा, राम नरायन खरवार, अभिषेक श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।