March 15, 2025
रिश्वत ले रहे थे दारोगा जी, निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

Inspector ji was taking bribe, the team of monitoring department arrested

पूर्णिया। एक केस में मदद करने के नाम पर एसआई अपने दलाल के माध्यम से 40 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी और आज मंगलवार की सुबह थाना के सामने चाय की दुकान पर निगरानी विभाग की टीम ने दलाल के साथ एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया, निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई, पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा, यह मामला है पूर्णिया सदर थाना का।

पुलिस उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि सदर थाना में पदस्थापित एसआई एक केस में मदद करने के नाम पर दलाल के माध्यम से 40 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी, आज मंगलवार की सुबह सदर थाना के सामने चाय की दुकान पर दलाल के साथ एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार एसआई और दलाल को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई है। पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!