November 23, 2024
रोजगार की तलाश में आई थी युवती, सहेलियां और मुंहबोला भाई ने पौने दो लाख रुपये में कर दिया सौदा

इन्दौर। गांव से रोजगार की तलाश में आई 22 वर्षीय युवती का मुंहबोले भाई और सहेलियों ने पौने दो लाख रुपये में सौदा कर दिया। खरीदार कोर्ट मैरिज के दस्तावेज बना तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने गिरोह की सदस्य दो युवतियों और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक, गुथरिया फलिया (धार) निवासी 22 वर्षीय युवती पिछले वर्ष अक्टूबर में काम की तलाश में इंदौर आई थी।नौवीं तक पढ़ी युवती अहीरखेड़ी में रहने वाली सहेली दीपा के पास रुककर मजदूरी करने लगी। कुछ दिनों बाद युवती ने मुंहबोले भाई बबलू को भी दीपा के घर बुला लिया। 6 अक्टूबर को बबलू, सहेली सलोनी युवती को घूमने का बोल कर रतलाम ले गए और एक अन्य युवती पूजा के घर रुके।
10 अक्टूबर को दलौदा पहुंचे और बबलू, पूजा, सलोनी, दो औरतें और एक पुरुष से मुलाकात हुई। सभी ने युवती को बलराम गुर्जर के सुपुर्द किया और कहा कि तुम्हारा एक लाख 80 हजार रुपये में सौदा हुआ है। 11 अक्टूबर को बलराम शाजापुर जिला कोर्ट ले गया और शादी के दस्तावेज तैयार करवा लिए। वह पत्नी बना कर घर ले आया और युवती से मर्जी के विरुद्ध संबंध बनाने लगा। तीन महीने तक युवती घर नहीं लौटी तो मां व जीजा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

छापा मारते ही भागा, सरपंच की मदद से मिली युवती
शिकायत के बाद द्वारकापुरी टीआइ अल्टा मेनिया उपाध्ये ने आरोपित बलराम की तलाश में बरनावदा में छापा मारा। आरोपित युवती को लेकर गांव में भाग गया। तराना टीआइ भीमसिंह की मदद से बलराम के स्वजन को हिरासत में लिया। दो दिन की मशक्कत के बाद बलराम ने सरपंच के माध्यम से युवती को थाने भेजा। पुलिस ने सुपुर्दीनामा तैयार कर कथन लिए तो उसने बेचने और दुष्कर्म की पुष्टि की। रविवार देर रात पुलिस ने बलराम, बबलू, पूजा, सलोनी, दीपा सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

लुटेरी दुल्हन गैंग से संबंध, साजिश फेल होने से बिगड़ा खेल
पुलिस अफसरों के मुताबिक, पूरा किस्सा धोखाधड़ी का है। जिस युवती का बलराम से सौदा हुआ वह खुद भी इसमें शामिल है। बबलू खुद युवती को बेचने का बोलकर रतलाम ले गया था। तय हुआ था कि बलराम से लाखों रुपये लेंगे और कुछ दिनों बाद वापस इंदौर ले आएंगे। साजिश के तहत युवती बलराम के साथ चली गई। बलराम ने शादी के दस्तावेज बनवा लिए। बबलू युवती को लेने गया लेकिन भेजने से मना कर दिया। इसी से साजिश फेल हुई और थाना में रिपोर्ट करनी पड़ी। जांच में शामिल अफसरों के मुताबिक, गिरोह में युवती का करीबी रिश्तेदार शामिल है, जिसने हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!