गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान का पहला अशरा रहमत का आज रविवार की शाम समाप्त हो जाएगा। दूसरा अशरा मगफिरत (गुनाहों की माफी) का शुरू होगा। नौवां रोजा खैर व बरकत के साथ बीत गया। रोजेदार अल्लाह की रज़ा में नेक काम कर खूब नेकियां कमा रहे हैं। नेकी कमाने का यह सिलसिला पूरे रमज़ान तक ऐसे ही चलता रहेगा। मस्जिदों में दर्स का सिलसिला जारी है। रोजेदारों को मौसम से राहत मिली है।
हज्जिन बीबी जामा मस्जिद धर्मशाला बाजार में सामूहिक रोजा इफ्तार हुआ। वहीं शाही जामा मस्जिद तकिया कवलदह, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद नार्मल, हज्जिन बीबी जामा मस्जिद धर्मशाला बाजार, दारोगा मस्जिद अफगानहाता में तरावीह की नमाज के दौरान एक कुरआन-ए-पाक पूरा हुआ। हाफिज-ए-कुरआन को तोहफों व दुआओं से नवाजा गया।