लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज में प्रिंस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर गुरुवार को भीषण आग लग गई। कोचिंग सेंटर्स, ऑफिस, एक सिनेप्लेक्स और कई दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कॉम्प्लेक्स में एक एंट्रेस है, लेकिन फायर एजिग्ट्स नहीं है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे का समय लगा। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कोचिंग सेंटरों के सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
प्रिंस कॉम्प्लेक्स हजरतगंज के केंद्र में स्थित है, जो शहर का मुख्य केंद्र है। इससे पहले, 5 सितंबर को इलाके के एक होटल में भीषण आग लगी थी। इस हादसे केबाद मुख्यमंत्री योगी ने सभी व्यावसायिक भवनों को फायर ऑडिट प्राप्त करने के आदेश दिए थे।