GRP recovered missing minor schoolgirls along with a young man, was taking them to Delhi
मुरादाबाद। रायबरेली जनपद से लापता दो नाबालिग युवतियों को एक युवक के साथ मुरादाबाद जीआरपी ने पद्मावत एक्सप्रेस से सकुशल बरामद कर लिया है, एसपी जीआरपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।
दरअसल जनपद रायबरेली से दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक हिन्दू और एक मुस्लिम युवती के स्कूल नही पहुचने की शिकायत पर रायवरेली जनपद में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस सूचना पर मुरादाबाद जीआरपी भी एलर्ट मोड़ पर थी , आज सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पद्मावत एक्सप्रेस से दोनो स्कूली छात्राओ को शरीक नाम के युवक के साथ बरामद कर लिया है।
एसपी जीआरपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शरीक के साथ एक युवक और है जिसे लखनऊ में पकड़ लिया गया है , दोनो छात्राओ के परिजनों को सूचना भेज दी गई है
एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि हाल ही में लखीमपुर जनपद में हुई घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी , जिसके चलते इन तीनो को समय रहते बरामद कर लिया गया, पूछताछ के दौरान शरीक ने बताया है कि ये इन्हें ले कर दिल्ली जा रहा था