October 18, 2024
लोगों के अनमोल जीवन बचाने के लिए प्रयास करते "संतदेव चौहान"

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

नई दिल्ली । जीवन पथ में सुख-दुःख आते जाते रहते हैं, सुख के समय तो हर व्यक्ति के पास मेला लगा रहता है, लेकिन अक्सर दुःख के समय व्यक्ति अकेला खड़ा रह जाता है, बहुत ही कम लोग होते हैं जो दुःख के समय उस व्यक्ति के कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए उसका दुःख अपना मानकर संबंध निभाने का कार्य करते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं एम्स में कार्यरत दिव्यांग फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतदेव चौहान,।

वह इस दायित्व को बखूबी निभाने का कार्य करते हैं। वह लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने से लेकर के उनकी हर संभव मदद दिल से करते हैं। उन्होंने बहुत मेहनत करके मऊ जनपद के गांव नकीहवा देवारा, बिशनपुर दुबारी के 17 वर्षीय अभय राज यादव पुत्र श्रीराम यादव को 13 सितंबर 2022 को न्यूरो सर्जरी विभाग एम्स दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। लेकिन आज 2 नवंबर 2022 को एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान अभय की मृत्यु हो गई। अपार दुःख की इस घड़ी में संतदेव चौहान ने तत्काल अभय के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस द्वारा मऊ उनके गांव भिजवाने की व्यवस्था की, जिसका खर्च उन्होंने खुद वहन किया।

मृतक अभय उनके परिजनों ने संतदेव चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली में जो अपनत्व और सहयोग संतदेव चौहान के द्वारा मिला है उसे हम जीवन भर नहीं भुला पाएंगे। बहुत खराब समय में इन्होंने हमारा सहयोग किया और साथ दिया, यह हमारे ऊपर ऋण की तरह है। आज के व्यवसायिक दौर में दिल्ली से मऊ एंबुलेंस से किसी मृतक के शरीर को भेजने में हजारों रुपए का खर्च आता है, जिसको खुद संतदेव चौहान ने दिया। इससे पहले भी संतदेव ने सैकड़ों लोगों का इस तरह सहयोग किया है।

इस अवसर पर उनके साथ अभय के परिजन इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव तथा मऊ निवासी राजीव मिश्र के अलावा रामप्रवेश, रामनरेश तथा एम्स में कार्यरत जगबीर, सतीश कुमार, पवन कुमार, जगबीर, किशन सिंह, शयमसुंदर, आदित्य और संजय आदि उपस्थित थे। इन सभी ने संतदेव चौहान के निस्वार्थ भाव से किये गये सहयोग के भाव की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!